Samachar Post रिपोर्टर, धनबाद : शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SNMMCH) में गुरुवार देर रात उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब इलाज के दौरान 46 वर्षीय महिला मरीज मंजू देवी की मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया।
परिजनों का आरोप
मृतका के परिजनों का कहना है कि सीने में दर्द और उल्टी की शिकायत पर दोपहर 12 बजे उन्हें अस्पताल लाया गया था। इलाज के दौरान एक इंजेक्शन देने के बाद मरीज की तबीयत अचानक बिगड़ गई और देर शाम उनकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने इस दौरान कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया।
अस्पताल प्रशासन की सफाई
अस्पताल अधीक्षक डॉ. दिनेश गिंदौड़िया ने कहा कि मरीज की हालत पहले से गंभीर थी। डॉक्टरों ने रेफर करने की सलाह दी थी, लेकिन परिजन वहीं इलाज कराने पर अड़े रहे। उन्होंने लापरवाही के आरोपों को निराधार बताया।
यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट से मिली राहत, फ्लाईओवर कंपनी से रंगदारी मांगने वाला शिव शर्मा जमानत पर बाहर
सुरक्षा अलार्म बजा, तनाव बढ़ा
मौत के बाद परिजनों ने हंगामा करते हुए कागजात फाड़ दिए और डॉक्टरों से हाथापाई की कोशिश की। स्थिति बिगड़ने पर स्टाफ ने आपातकालीन सुरक्षा अलार्म बजाया और अतिरिक्त सुरक्षा बलों को बुलाना पड़ा।
डॉक्टरों का विरोध
हंगामे और मारपीट की घटना के बाद शुक्रवार को SNMMCH के जूनियर डॉक्टरों ने ओपीडी सेवा बंद कर दी। वे अस्पताल परिसर में धरने पर बैठ गए और ड्यूटी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की।
स्थिति नियंत्रण में
तनावपूर्ण हालात के बीच पुलिस और प्रशासन ने हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रित किया। परिजन शव लेकर चले गए, लेकिन डॉक्टरों में सुरक्षा को लेकर आक्रोश बरकरार है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।