Samachar Post रिपोर्टर, रांची : रांची रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की टीम ने शनिवार को एक जेबकतरे को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का नाम फैसल अंसारी है, जो लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कर्बला चौक का रहने वाला है।
कैसे हुआ गिरफ्तारी?
ASI अनिल कुमार ने बताया कि कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर स्टेशन परिसर में लगातार निगरानी रखी जा रही थी। इसी दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर फैसल अंसारी को यात्री की जेब काटते हुए पकड़ लिया गया।
यह घटना उस समय सामने आई जब लातेहार निवासी यात्री सुरेश महतो ने शिकायत दर्ज कराई कि ट्रेन में चढ़ते समय उनके पैसे चोरी हो गए थे।
यह भी पढ़ें : धनबाद बीसीसीएल लैंडस्लाइड हादसा: 5 मजदूरों की मौत, रेस्क्यू जारी
कार्रवाई और FIR
RPF की त्वरित कार्रवाई के बाद आरोपी फैसल अंसारी को GRP रांची के हवाले कर दिया गया। GRP थाना में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस पूरी कार्रवाई में ASI अनिल कुमार, कांस्टेबल प्रदीप, पी. कुल्लू, हेड कांस्टेबल संजय कुशवाहा, और कांस्टेबल सीके सिंह समेत अन्य जवान शामिल थे।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।