- रेल मंत्रालय का ऐलान
Samachar Post डेस्क, रांची : रेल मंत्रालय ने रांची मंडल से गुजरने वाली प्रमुख ट्रेनों को पितृपक्ष मेला के दौरान पुनपुन घाट हाल्ट स्टेशन पर अस्थायी ठहराव देने का निर्णय लिया है। यह सुविधा 21 सितंबर 2025 तक उपलब्ध रहेगी।
अस्थायी ठहराव वाली ट्रेनें
- 18623/18624 – इस्लामपुर हटिया इस्लामपुर एक्सप्रेस
- 18625/18626 – पूर्णिया कोर्ट हटिया पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस
- 12365/12366 – पटना रांची पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस
- 07255/07256 – चर्लपल्ली पटना स्पेशल वाया रांची
- 03253 – पटना चर्लपल्ली स्पेशल वाया रांची
इन ट्रेनों को 2 मिनट का अस्थायी ठहराव दिया गया है।
यह भी पढ़ें : झारखंड में अपराध बढ़ा: एक माह में 5,606 मामले, 2,457 गिरफ्तार
श्रद्धालुओं के लिए राहत
रेल अधिकारियों के अनुसार, पितृपक्ष में श्रद्धालु पहले पुनपुन घाट पर तर्पण करते हैं और फिर गयाजी की यात्रा करते हैं। इस अस्थायी ठहराव से श्रद्धालुओं को मेले में जाकर तर्पण करने में सुविधा मिलेगी।
यात्रियों के लिए निर्देश
रेल मंत्रालय ने यात्रियों से अपील की है कि वे ट्रेन यात्रा की योजना बनाते समय अस्थायी ठहराव का ध्यान रखें ताकि यात्रा सुरक्षित और सुविधाजनक हो।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।