Samachar Post डेस्क, रांची : पलामू जिले में बीती रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई। हैदरनगर के पंसा गांव निवासी 35 वर्षीय कार चालक विनय कुमार चंद्रवंशी को तीन अज्ञात बदमाशों ने रेहला के बी मोड़ से अगवा कर लिया।
घटना का विवरण
बदमाशों ने उसे पाटन थाना क्षेत्र के कोरियाडीह ले जाकर मोबाइल और नकदी लूट ली और फिर उसके गले पर ब्लेड से हमला किया। गंभीर रूप से घायल विनय को कार में ही बंद कर बदमाश फरार हो गए।
यह भी पढ़ें : रांची में छात्रा ने की आत्महत्या, संत जेवियर कॉलेज की थी स्टूडेंट
बचाव और पुलिस कार्रवाई
पूरी रात कार में घायल पड़ा रहने के बाद, सोमवार सुबह ग्रामीणों ने संदिग्ध हालत में कार देखी और उसकी जान बचाई। किशनपुर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घायल को अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे रांची रिम्स रेफर किया गया है। पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश तेज कर दी है। घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।