Samachar Post रिपोर्टर, रांची : झारखंड सरकार ने रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया को तेज कर दिया है। इसी कड़ी में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) को विशेष आचार्य और पारा मेडिकल स्टाफ के लिए अधियाचना भेजी गई है। इसके तहत लगभग 3000 विशेष आचार्य और 47 पारा मेडिकल स्टाफों की नियुक्ति की जाएगी।
विशेष आचार्य की नियुक्ति
कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा JSSC को विशेष आचार्य के करीब 3000 पदों पर भर्ती के लिए अधियाचना भेजी गई है। इनमें से लगभग 2300 पद कक्षा छह से आठ और शेष एक से पांच तक के छात्रों के अध्यापन के लिए होंगे। विशेष आचार्य वर्ग एक से पांच और छह से आठ के छात्रों के शिक्षण कार्य के लिए नियुक्त किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें : नामकुम रेलवे स्टेशन पर शराब तस्करी का मामला, 1 गिरफ्तार, 30 बोतल शराब बरामद
जेलों में पारा मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति
राज्य के कारागारों में पारा मेडिकल स्टाफ की कमी को देखते हुए JSSC को 47 पदों पर भर्ती के लिए अधियाचना मिली है। ये नियुक्तियां रांची, हजारीबाग, दुमका, पलामू सहित अन्य जिलों के जेलों में की जाएंगी।
वर्तमान में इन जेलों में चिकित्सकों की भारी कमी है, जिससे कैदियों को इलाज कराने में परेशानी होती है। इसके कारण बंदियों को राज्य के मेडिकल कॉलेज या सदर अस्पताल भेजना पड़ता है। पारा मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति से जेलों में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।