- रॉबिन कुमार, कवि राज और राम निवास राय निजी मुचलके पर हुए रिहा, जांच जारी
Samachar Post रिपोर्टर, रांची : झारखंड हाईकोर्ट ने JSSC-CGL 2024 के पेपर लीक मामले में न्यायिक हिरासत में बंद तीन आरोपियों को जमानत दे दी है। यह फैसला जस्टिस अंबुज नाथ की अदालत में शुक्रवार को सुनाया गया।
कौन-कौन आरोपियों को मिली जमानत
जमानत पाने वालों में भारतीय रिजर्व बटालियन (IRB) का जवान रॉबिन कुमार, कवि राज और राम निवास राय शामिल हैं। अदालत ने प्रत्येक को 20-20 हजार रुपये के निजी मुचलके पर रिहा करने का आदेश दिया। आरोपियों के पक्ष में अधिवक्ता अमन कुमार राहुल ने पैरवी की।
यह भी पढ़ें : CM हेमंत सोरेन से जेसोवा प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात, दिवाली मेले में शामिल होने का दिया निमंत्रण
आरोप और जांच का हाल
सीआईडी ने अपनी पूरक चार्जशीट में इन तीनों को आरोपी बनाया था। जांच एजेंसी के अनुसार, राम निवास राय ने एजेंट के रूप में काम किया, जबकि रॉबिन और कवि राज भी पेपर लीक नेटवर्क में शामिल थे।
इस पेपर लीक प्रकरण के सामने आने के बाद से यह मामला काफी चर्चित रहा है। फिलहाल, जांच प्रक्रिया जारी है और एजेंसी अन्य संबंधित आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।