Samachar Post रिपोर्टर, रांची : झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति (JSACS) की ओर से 18 सितंबर 2025 को नामकुम स्थित स्वास्थ्य निदेशालय सभागार में राज्य स्तरीय रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें राज्य के 24 जिलों की विजेता टीमें शामिल हुईं।
प्रतियोगिता में सिमडेगा जिला प्रथम स्थान पर रहा, जबकि जामताड़ा ने दूसरा और रामगढ़ ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सिमडेगा की टीम में डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की कक्षा 11 की छात्रा सौम्य स्तुति बाड़ा और छात्र श्वेत कुमार भारती शामिल थे।
एड्स रोकथाम के लिए चल रहा
कार्यक्रम के दौरान JSACS की परियोजना निदेशक डॉ. नेहा अरोड़ा (IAS) ने कहा कि झारखंड में एड्स की रोकथाम हेतु Insefied IEC Campaign के तहत सभी जिलों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को अगले दो महीनों तक जारी रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें : रिम्स के एमबीबीएस व बीडीएस छात्रों को अब एम्स की तर्ज पर मिलेगा स्टाइपेंड, खरीदी जाएगी ब्लड मोबाइल यूनिट
उन्होंने बताया कि अभियान के तहत HIV एवं सिफलिस जांच की व्यवस्था की जा रही है ताकि आम लोगों को सही समय पर परामर्श और इलाज मिल सके।
युवाओं पर विशेष फोकस
डॉ. अरोड़ा ने कहा – एड्स की रोकथाम तभी संभव है जब युवाओं को जागरूक किया जाए। इसी उद्देश्य से क्विज प्रतियोगिता और रेड रन मैराथन का आयोजन किया जा रहा है, ताकि युवा खुद भी जागरूक हों और समाज को भी जागरूक करें।
उन्होंने यह भी बताया कि जिन जिलों में पिछले वर्षों में संक्रमण दर बढ़ी है, वहां विशेष रूप से व्यापक स्तर पर कार्यक्रम चलाए जाएंगे।
प्रतिभागियों को बधाई देते हुए परियोजना निदेशक ने कहा कि युवा ही देश का भविष्य हैं और उनकी सक्रिय भागीदारी से एड्स नियंत्रण एवं रोकथाम को मजबूती मिलेगी।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।