Samachar Post रिपोर्टर, रांची : झारखंड में देर रात सरकार ने आईपीएस स्तर के अधिकारियों का बड़ा तबादला किया है। इससे संबंधित अधिसूचना गृह विभाग की ओर से जारी की गई है।
तबादला सूची के मुताबिक, डीजीपी अनुराग गुप्ता को एसीबी और सीआईडी के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। वहीं, पोस्टिंग का इंतजार कर रहे आईपीएस अधिकारी सुमन गुप्ता को एडीजी रेल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें : हजारीबाग: जीटी रोड पर हाईवा-ट्रेलर की भीषण टक्कर, आग की लपटों में घिरे वाहन
इसके अलावा सुनील भास्कर को आईजी बोकारो बनाया गया है। चाईबासा के एसपी राकेश रंजन को पदोन्नति देते हुए रांची का नया एसएसपी नियुक्त किया गया है। वहीं, अमित रेणु को चाईबासा का नया एसपी बनाया गया है।
इन तबादलों के बाद राज्य में कानून-व्यवस्था को लेकर नई रणनीति सामने आएगी और पुलिसिंग सिस्टम को मजबूती मिलने की उम्मीद है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।