Samachar Post रिपोर्टर, रांची : झारखंड हाईकोर्ट ने कुख्यात शूटर शिव शर्मा उर्फ शिवेंद्र को जमानत दे दी है। उस पर आरोप था कि उसने रातू रोड फ्लाईओवर बना रही कंपनी से रंगदारी मांगी थी।
कोर्ट की सुनवाई
शिव शर्मा की जमानत याचिका पर सुनवाई जस्टिस अंबुज नाथ की अदालत में हुई। सुनवाई के बाद अदालत ने उसे 20-20 हजार रुपये के दो निजी मुचलकों पर बेल दे दी।
यह भी पढ़ें : चाईबासा में रेल हादसा: इंजन ने मालगाड़ी को मारा टक्कर, दो कर्मचारी घायल
एटीएस ने दर्ज किया था मामला
मामले में पहले सुखदेवनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसे बाद में एटीएस ने अपने हाथ में लिया और कांड संख्या 3/2024 दर्ज की। आरोप था कि शिव शर्मा ने फ्लाईओवर कंपनी के अधिकारी को धमकी देकर प्रोजेक्ट की 5% राशि की मांग की थी।
कई जिलों में दर्ज हैं केस
शिव शर्मा का अपराध जगत से गहरा नाता रहा है। रांची के अलावा रामगढ़, हजारीबाग और पलामू सहित कई जिलों में उसके खिलाफ कई गंभीर मुकदमे लंबित हैं।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।