Samachar Post रिपोर्टर,जमशेदपुर : जमशेदपुर के आदित्यपुर फेज-2 स्थित अंजनी प्लांट, जो प्लास्टिक ग्लास बनाने का काम करता है, में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई। आग की तेज़ी इतनी थी कि कुछ ही समय में प्लांट में रखे सभी रॉ मैटेरियल और समान जलकर राख हो गए।
घटना के दौरान आग की लपटें इतनी तेज़ थीं कि दूर-दूर तक धुआं फैल गया। स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा और चारों तरफ काला धुआं छा गया।
यह भी पढ़ें : रांची में दुर्गा पूजा से पहले बिजली संकट, 10 हजार दुकानों पर कटौती का खतरा
स्थानीय लोग और दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे
सूचना मिलने पर तीन दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों के साथ ही स्थानीय लोग भी आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटे हैं। आग की वजह से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।
आग से भारी नुकसान
कंपनी संचालकों के अनुसार, आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों का फिलहाल स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। खबर लिखे जाने तक आग पूरी तरह काबू में नहीं आई थी।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।