Samachar Post रिपोर्टर, गुमला : शारदीय नवरात्र की शुरुआत के साथ ही गुमला जिले का वातावरण पूरी तरह धार्मिक रंग में रंग गया है। सुबह से ही मां शीतला मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। महिलाओं, युवाओं और बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ मां की आराधना की।
यह भी पढ़ें : राष्ट्रपति के हाथों सम्मान पाएंगी लोहरदगा की दीक्षा, NSS अवॉर्ड से होगी सम्मानित
भक्तों की आस्था
भक्तों का मानना है कि नवरात्र के इन नौ दिनों में माता की आराधना करने से घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहती है और सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। खासकर अष्टमी तिथि को भक्तों का उत्साह चरम पर पहुंचता है, क्योंकि इस दिन की गई पूजा को सबसे फलदायी माना जाता है।
कलश स्थापना और पूजा-पाठ
जिलेभर में पारंपरिक विधि-विधान के साथ कलश स्थापना की गई। मंदिरों और घरों में घंटे-घड़ियाल की ध्वनि और मां के जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा।
उमंग और उत्साह
गुमला के लोग कहते हैं कि नवरात्र उनके लिए सिर्फ पूजा-पाठ नहीं, बल्कि भक्ति, उत्साह और एकता का पर्व है। इस दौरान परिवार और समाज एक साथ मिलकर धार्मिक अनुष्ठान करते हैं।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।