- बैंक जाते समय हुआ लूट का मामला
Samachar Post डेस्क, रांची : चाईबासा के आइवीपी पेट्रोल पंप (सिंहभूम ट्रेडिंग कंपनी) के कर्मी विमलेश कुमार अपने सहकर्मी संजय नंदी के साथ पांच लाख रुपये और डीएवी स्कूल झींकपानी का चेक लेकर बैंक ऑफ बड़ौदा, चाईबासा शाखा में जमा करने जा रहे थे। जैसे ही वे बैंक की ओर बढ़ रहे थे, बैंक के पास पहले से घात लगाए दो अपराधियों ने गाली-गलौज करते हुए रुपयों से भरा बैग छीन लिया।
लूट के दौरान की गई हिंसा
बैग की छीना-झपटी में एक अपराधी ने विमलेश कुमार को देसी पिस्तौल के बट से मारकर घायल कर दिया। इसके बाद अपराधी बैग लूटकर बांधपाड़ा की ओर दो बाइकों पर सवार होकर भाग निकले।
यह भी पढ़ें : झारखंड कोचिंग सेंटर विधेयक 2025: छोटे और मध्यम संस्थान आर्थिक दबाव में, ताले लगने का खतरा
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
पश्चिमी सिंहभूम के एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर एएसपी अभियान पारस राणा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने इस घटना की सफलतापूर्वक जांच की। टीम ने कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल लखन जामुदा, साजिश के, शिव सामद, ऋतिक मुंडा और बिरसा मुंडा को गिरफ्तार किया।
बरामदगी और आगे की कार्रवाई
गिरफ्तार अपराधियों के पास से 85 हजार रुपये, दो बाइक और अन्य सामान बरामद किए गए। पुलिस ने बताया कि आरोपी अब कानूनी प्रक्रिया के तहत न्यायिक हिरासत में हैं।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।