
Samachar Post डेस्क, रांची : झारखंड के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय शिबू सोरेन (दिशोम गुरु) के श्राद्ध भोज में शनिवार को उनके पैतृक गांव नेमरा में हजारों की भीड़ उमड़ी। इस अवसर पर राजनीतिक कार्यकर्ताओं, सामाजिक प्रतिनिधियों, सरकारी अधिकारियों और आम लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रमुख हस्तियों की मौजूदगी
श्राद्ध भोज में कई नामचीन हस्तियां शामिल हुईं।
- राज्यपाल संतोष गंगवार ने नेमरा पहुंचकर श्रद्धांजलि दी और भोज में हिस्सा लिया।
- योग गुरु बाबा रामदेव ने शिबू सोरेन को नमन किया और उन्हें राष्ट्र का सच्चा नेता बताया।
- पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने भी उपस्थिति दर्ज कराई और गुरुजी के योगदान को याद करते हुए पुराने किस्से साझा किए।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
श्राद्ध भोज को लेकर गांव और आसपास के क्षेत्रों में कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए। बड़ी संख्या में पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती की गई थी, ताकि आयोजन शांतिपूर्वक संपन्न हो सके। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के लिए अलग से भोजन और नाश्ते का इंतजाम किया गया।
कई जिलों के DC-SP भी हुए शामिल
आयोजन में एक दर्जन से अधिक जिलों के डीसी और एसपी पहुंचे। वहीं दुमका, साहेबगंज और संथाल परगना के विभिन्न इलाकों से भी बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
यह भी पढ़ें : रामदास सोरेन : संघर्ष से सफलता तक का सफर, 44 वर्षों बाद मंत्री पद तक पहुंचे
गुरुजी पर बनी फिल्म भी दिखाई गई
श्राद्ध भोज में आने वाले आम लोगों को भोजन कराया गया। इस दौरान वहां लगी बड़ी स्क्रीन पर शिबू सोरेन की जीवनी पर आधारित एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई, जिससे लोग उनके जीवन, संघर्ष और योगदान से रूबरू हो सके।

Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।