
Samachar Post रिपोर्टर, रांची : रिम्स (RIMS) में तृतीय एवं चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों की नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर उठ रहे सवालों के बीच संस्थान ने सोशल मीडिया के माध्यम से आधिकारिक स्पष्टीकरण जारी किया है। प्रबंधन का कहना है कि पूरी नियुक्ति प्रक्रिया पारदर्शी और विधिसम्मत तरीके से की गई है और यह झारखंड उच्च न्यायालय के 27 जुलाई 2023 के आदेश के अनुपालन में हुई है।
रिम्स प्रशासन ने जानकारी दी कि विज्ञापन संख्या 955(सी) के तहत चयन प्रक्रिया पूरी की गई। चयन समिति ने प्रमाणपत्रों की जांच और व्यक्तिगत साक्षात्कार के बाद परिणाम घोषित किए। कई बार प्रक्रिया स्थगित होने के बावजूद अंततः 4 मार्च 2025 को चयन सूची, रिजेक्टेड सूची, मेरिट लिस्ट और वेटलिस्ट जारी कर दी गई। इसके साथ ही चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान कर दिए गए।
प्रबंधन ने दी पूरी नियुक्ति प्रक्रिया की टाइमलाइन
- 20–21 जून 2024 : पहले चरण के दस्तावेज़ सत्यापन में 24 वार्ड अटेंडेंट और 4 लैब अटेंडेंट का चयन।
- 27 दिसंबर 2024 : दूसरा सत्यापन उच्च निर्देश पर स्थगित।
- 4–5 फरवरी 2025 : तीसरे चरण में 66 वार्ड अटेंडेंट, 4 लैब अटेंडेंट, 1 ट्रॉली मैन और 1 मॉर्च्युरी अटेंडेंट का चयन।
कुल मिलाकर 90 वार्ड अटेंडेंट, 8 लैब अटेंडेंट, 1 ट्रॉली मैन और 1 मॉर्च्युरी अटेंडेंट की नियुक्ति की गई। इस दौरान कुल 49 अभ्यर्थियों ने आपत्ति दर्ज कराई, जिनमें से 15 उम्मीदवार चयनित हुए।
यह भी पढ़ें : दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन के परिवार से मिलने आज जमशेदपुर पहुंचेंगे CM हेमंत सोरेन
जांच समिति कर रही अंतिम समीक्षा
प्रबंधन ने माना कि सीमित मानव संसाधन और चिकित्सकों पर अतिरिक्त कार्यभार के कारण प्रक्रिया में कुछ तकनीकी चूक की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। हालांकि, निदेशक ने उच्च न्यायालय के आदेश पर अपर निदेशक (प्रशासन) की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति गठित की थी, जिसकी जांच लगभग पूरी हो चुकी है।
रिम्स प्रशासन का कहना है कि यदि किसी सदस्य की ओर से जानबूझकर अनियमितता या पक्षपात पाया जाता है तो कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। साथ ही संस्थान ने यह भी स्पष्ट किया कि नियुक्ति प्रक्रिया लंबे समय से लंबित थी, लेकिन मौजूदा निदेशक को व्यक्तिगत रूप से निशाना बनाया जा रहा है।
रिम्स ने यह भी बताया कि अवमानना प्रकरण में दाखिल शोकॉज का उत्तर विधि पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है, जिसे स्वास्थ्य विभाग के विधि अनुभाग द्वारा देखा जा सकता है।


Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।