
- आकाशवाणी और हरमू रोड की वारदातों में बरामद हुए मोबाइल, पर्स और स्कूटी
Samachar Post डेस्क, रांची : राजधानी रांची पुलिस ने 15 अगस्त को हुई दो अलग-अलग लूट और छिनतई की घटनाओं का खुलासा करते हुए तीन अपराधियों और एक किशोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे गए मोबाइल, पर्स, पासबुक, एटीएम कार्ड और घटना में इस्तेमाल की गई स्कूटी भी बरामद कर ली है।
पहली वारदात: मोबाइल और पैसे की लूट
15 अगस्त को शाम करीब 4 बजे आकाशवाणी के पीछे अपराधियों ने एक व्यक्ति का मोबाइल और पैसे लूट लिए थे। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे।
दूसरी वारदात: लड़की का पर्स छीना
उसी दिन रात करीब 8:30 बजे हरमू रोड स्थित दिगंबर जैन भवन के पास स्कूटी सवार दो अपराधियों ने एक लड़की का पर्स छीन लिया और फरार हो गए।
यह भी पढ़ें : रिम्स ने दी सफाई : नियुक्ति प्रक्रिया पारदर्शी, कोर्ट आदेश के तहत चयनितों को मिला नियुक्ति पत्र
पुलिस ने ऐसे सुलझाई गुत्थी
दोनों घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए डीआइजी सह एसएसपी के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई। कोतवाली DSP के नेतृत्व में बनी इस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों की मदद से आरोपियों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार किया।

अपराधियों से बरामदगी
- कांड संख्या 434/25 (लूट): दो अपराधी गिरफ्तार, लूटा हुआ मोबाइल बरामद।
- कांड संख्या 438/25 (छिनतई): एक अपराधी और एक किशोर गिरफ्तार, पीड़िता का पर्स, पासबुक, एटीएम कार्ड और घटना में इस्तेमाल स्कूटी बरामद।
पुलिस ने बताया कि शहर में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।

Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।