Samachar Post रिपोर्टर,रांची : उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर मंगलवार को रांची जिले के सभी अंचलों में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य आम लोगों की समस्याओं को उनके क्षेत्र में ही सुनना और त्वरित समाधान करना है। जनता दरबार में आवासीय, जाति, आय एवं स्थानीय प्रमाण पत्र, भूमि विवाद, पंजी-2 सुधार, पेंशन, मनरेगा और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जुड़ी कई शिकायतें लेकर लोग पहुंचे। प्रशासनिक पदाधिकारियों ने इन आवेदनों की सुनवाई करते हुए सरल मामलों का समाधान मौके पर ही कर दिया, जबकि जटिल मामलों को संबंधित विभाग को भेजा गया ताकि निर्धारित समय सीमा में निपटारा हो सके।
कई मामलों में लोगों को त्वरित राहत मिली
अंचलवार आयोजन में कई उदाहरण सामने आए जहां लोगों को तत्काल राहत मिली। सोनाहातू अंचल में सुलोचना नामक महिला को उसी समय जाति प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया। नामकुम अंचल में कई आवेदकों को प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन रसीद दी गई। अनगड़ा अंचल में गेतलसूद के एक आवेदक के पंजी-2 में सुधार मौके पर पूरा कर दिया गया। इसके अलावा कई जगहों पर पेंशन और मनरेगा से जुड़े मामलों में भी तेज गति से कार्रवाई हुई।
जनता दरबार होगी जनता-प्रशासन के बीच भरोसा मजबूत
उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि जनता दरबार न केवल शिकायतों के निपटारे का माध्यम है, बल्कि यह जनता और प्रशासन के बीच भरोसा मजबूत करने का प्रयास भी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासन देने की प्रतिबद्धता के तहत हर मंगलवार को यह कार्यक्रम होगा, जिसमें अधिकारी सीधे जनता से संवाद करेंगे और समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करेंगे।
डीसी ने नागरिकों से अपील की कि वे आवश्यक दस्तावेजों के साथ समय पर जनता दरबार में पहुंचे ताकि उनके आवेदन पर तत्काल कार्रवाई की जा सके। साथ ही, उन्होंने लोगों को बिचौलियों से सतर्क रहने की सलाह दी और कहा कि यदि कोई व्यक्ति कार्यालय परिसर में बिचौलिये की भूमिका निभाते दिखे तो इसकी सूचना नजदीकी थाना या अबुआ साथी हेल्पलाइन नंबर 9430328080 पर दें।
लोगों को जिला मुख्यालय तक आने की जरूरत कम होगी
जनता दरबार जैसी पहल से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को जिला मुख्यालय तक आने की जरूरत कम हो रही है और उनकी समस्याओं का समाधान उनके नजदीक ही हो पा रहा है। प्रशासन को उम्मीद है कि इस तरह की सक्रिय पहल से सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ समय पर और बिना किसी परेशानी के लोगों तक पहुंचेगा।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।