
Samachar Post रिपोर्टर, रांची : इस साल स्वतंत्रता दिवस पर रांची के मोरहाबादी मैदान में मुख्य समारोह में तिरंगा झंडा राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार फहराएंगे। आमतौर पर रांची में मुख्यमंत्री और उपराजधानी दुमका में राज्यपाल झंडोत्तोलन करते हैं, लेकिन इस बार परंपरा से अलग व्यवस्था की गई है।
सीएम क्यों नहीं होंगे मौजूद?
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने पिता दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्ध-कर्म में व्यस्त रहेंगे। वे 16 अगस्त तक अपने पैतृक गांव नेमरा में रहेंगे, इसी कारण 15 अगस्त को रांची में झंडोत्तोलन नहीं कर पाएंगे।
दुमका में कौन फहराएगा झंडा?
दुमका में झंडोत्तोलन की जिम्मेदारी प्रमंडलीय आयुक्त को दी जा सकती है। हालांकि इसकी औपचारिक घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन राजभवन को प्रस्ताव भेजा जा चुका है।
राज्यपाल फिलहाल राज्य से बाहर
सूत्रों के मुताबिक राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार इस समय राज्य से बाहर हैं। उनके लौटने और सहमति के बाद ही इस निर्णय की आधिकारिक घोषणा की जाएगी।

Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।