Samachar Post डेस्क, रांची : पलामू की पुलिस व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है। जिले में जल्द ही डीएसपी हेडक्वार्टर का पद सृजित किया जाएगा। अभी तक यहां यह पद नहीं था और प्रशासनिक कार्यों की जिम्मेदारी एसडीपीओ (अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी) को ही निभानी पड़ती थी।
बिश्रामपुर एसडीपीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण
शनिवार को डीआईजी नौशाद आलम ने बिश्रामपुर एसडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण किया। इसकी जानकारी कार्यालय को महज 30 मिनट पहले दी गई थी। अचानक निरीक्षण की खबर मिलते ही अधिकारी और जवान तुरंत तैयार हो गए। डीआईजी के पहुंचते ही जवानों ने सलामी दी। लगभग एक घंटे तक उन्होंने कार्यालय की कार्यप्रणाली की समीक्षा की।
यह भी पढ़ें : पलामू में पुलिस जवान की पत्थर से कूचकर हत्या, पत्नी बोली- श्रावणी मेला के बाद से नहीं हुई बातचीत
अपराध और नक्सल पर सख्त निर्देश
निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने अपराध और नक्सल गतिविधियों पर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चोरी और डकैती जैसे मामलों का जल्द खुलासा होना चाहिए। एक मुकदमे में गलत तिथि अंकित पाए जाने पर उन्होंने सवाल उठाया, जिस पर अधिकारियों ने बताया कि न्यायालय को भूल सुधार के लिए पत्र भेजा गया है।
डीआईजी ने बिश्रामपुर अनुमंडल का नक्शा भी देखा और नक्सली घटनाओं की जानकारी ली। उन्होंने साफ कहा कि अपराध और नक्सल गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जल्द मिलेगा डीएसपी हेडक्वार्टर
निरीक्षण के बाद डीआईजी नौशाद आलम ने कहा,
पलामू पुलिस को और मजबूत बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही पलामू में डीएसपी हेडक्वार्टर का पद सृजित किया जाएगा, जिससे प्रशासनिक कामकाज और पुलिसिंग में तेजी आएगी।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।
2 thoughts on “पलामू में डीएसपी हेडक्वार्टर का पद सृजित होगा, डीआईजी नौशाद आलम ने किया निरीक्षण”