Samachar Post डेस्क, जमशेदपुर : जालंधर, पंजाब में 12 से 23 अगस्त तक आयोजित होने वाली 15वीं हॉकी इंडिया जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2025 में भागीदारी के लिए झारखंड जूनियर पुरुष हॉकी टीम का विशेष प्रशिक्षण शिविर 5 अगस्त से शुरू होगा। यह शिविर नवल टाटा हॉकी अकादमी, जमशेदपुर में आयोजित किया जाएगा। शिविर के लिए चयनित सभी खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी गई है।
सभी चयनित खिलाड़ियों को 4 अगस्त अपराह्न 4 बजे तक नवल टाटा हॉकी अकादमी, जमशेदपुर में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है। इस विशेष प्रशिक्षण का उद्देश्य खिलाड़ियों को आगामी राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए शारीरिक, तकनीकी और मानसिक रूप से तैयार करना है, ताकि वे जालंधर में होने वाले मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन कर सकें और झारखंड का नाम रोशन करें।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।