
Samachar Post डेस्क, रांची : हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड में हालात एक बार फिर तनावपूर्ण हो गए हैं। बीती रात बड़कागांव पुलिस ने हरली और बादाम इलाकों से पांच लोगों को गिरफ्तार किया, जिसके विरोध में आज सुबह सैकड़ों ग्रामीण, जिनमें महिलाएं और पुरुष दोनों शामिल थे, बड़कागांव थाना पहुंचकर घेराव कर दिया।
ग्रामीणों ने थाने के सामने मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया, जिससे सभी छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने मौके पर अतिरिक्त बल की तैनाती कर दी है।
दो दिन पहले हुआ था हिंसक टकराव
दो दिन पहले बड़कागांव में बादम कोल खनन परियोजना को लेकर आयोजित ग्राम सभा के दौरान ग्रामीणों और एनटीपीसी अधिकारियों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी। यह घटना महुगाई कला पंचायत के सुकुल खपिया गांव स्थित पंचायत सचिवालय में हुई, जहां बड़ी संख्या में ग्रामीण विरोध दर्ज कराने पहुंचे थे।
भीड़ अचानक उग्र हो गई और पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान बड़कागांव एसडीपीओ पवन कुमार, पुलिस निरीक्षक ललित कुमार और थाना प्रभारी कृष्ण कुमार गुप्ता के वाहनों समेत कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। झड़प में कई पुलिसकर्मी, एनटीपीसी अधिकारी और ग्रामीण घायल हुए, जिन्हें हजारीबाग अस्पताल भेजा गया।
स्थिति पर प्रशासन की पैनी नजर
घटना के बाद से प्रशासन की टीम लगातार क्षेत्र में कैंप कर रही है। हालांकि, आज हुई गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन ने माहौल को फिर से गरमा दिया है। पुलिस के अनुसार, स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है और सड़क जाम हटाने की कोशिश की जा रही है।

Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।