
Samachar Post रिपोर्टर, गुमला : गुमला सदर थाना पुलिस की सक्रियता के चलते पिछले एक सप्ताह में हुई तीन अलग-अलग चोरी की घटनाओं का खुलासा कर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
पहली घटना: सेंधमारी और चोरी
पहली घटना में सेंधमारी करने वाले एक नाबालिग और दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया। इस दौरान चोरी किए गए दो लैपटॉप और नगद राशि भी बरामद की गई।
दूसरी घटना: स्कूटी की लूट
दूसरी घटना बसुआ टोटो रोड पर हुई, जहां एक स्कूटी की लूटपाट की गई थी। पुलिस ने लूटपाट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करते हुए स्कूटी को भी बरामद किया।
तीसरी घटना: नहर की पाइपलाइन चोरी
जिला के बहुआ क्षेत्र में जल संसाधन विभाग की नहर की पाइपलाइन काटने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें : ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप को किया गिरफ्तार
पुलिस की कार्रवाई और सुरक्षा उपाय
एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि इन घटनाओं के सामने आने के बाद एसपी के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया। टीम की मॉनिटरिंग सदर थाना प्रभारी महेंद्र करमाली कर रहे थे, जिन्होंने सक्रियता दिखाकर मामलों का खुलासा किया।

सदर थाना प्रभारी महेंद्र करमाली ने आम लोगों से अपील की है कि अगर किसी भी इलाके में संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। उन्होंने बताया कि सदर थाना क्षेत्र में अपराधियों की गिरफ्तारी और सुरक्षा के लिए पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।

Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।