Samachar Post रिपोर्टर, रांची : दुमका जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र के मधुबन गांव से लापता युवती शेम्पू खातून (20 वर्ष) की गुमशुदगी का रहस्य आखिरकार 9 महीने बाद सुलझ गया। 25 दिसंबर 2024 से लापता शेम्पू का शव हाल ही में एक सुनसान इलाके के कुएं से बरामद हुआ है।
पिता ने की थी गुमशुदगी की शिकायत
जनवरी 2025 में शेम्पू के पिता ने बेटी की गुमशुदगी की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। लंबे समय तक कोई सुराग न मिलने पर मई 2025 में उन्होंने गांव के युवक बाबू मोहली पर अपहरण का आरोप लगाया।
SIT जांच में सामने आया असली गुनहगार
शुरुआती जांच में पुलिस को लगा कि बाबू ही आरोपी है, लेकिन वह घटना से पहले असम चला गया था। इसके बाद SIT ने गहन जांच की तो सनसनीखेज खुलासा हुआ। असल गुनहगार शेम्पू का जीजा करीम अंसारी निकला, जिसने अपने दोस्त शाहिद अंसारी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।
यह भी पढ़ें : लातेहार में डबल मर्डर : पति ने पत्नी और 3 साल के बेटे की हत्या कर फरार
बीमारी का बहाना बनाकर ले गया मौत की ओर
पुलिस पूछताछ में करीम ने कबूल किया कि उसकी नजर साली पर थी। गांव में उसकी हरकतें उजागर होने पर लोगों ने उसकी पिटाई भी की थी। इससे वह बदले की आग में जलने लगा। 25 दिसंबर को उसने पत्नी की बीमारी का बहाना बनाकर शेम्पू को बाइक से साथ ले गया और रास्ते में गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को बोरे में डालकर पत्थर के साथ बांधा और कुएं में फेंक दिया।
आरोपी गिरफ्तार, DNA जांच जारी
करीम और शाहिद दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शव की पुष्टि के लिए DNA जांच कराई जा रही है। इस सनसनीखेज खुलासे से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।