
Samachar Post डेस्क, रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को जमशेदपुर पहुंचकर दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन के परिजनों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान उनके साथ पत्नी एवं गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन भी मौजूद रहेंगी।
सोनारी एयरपोर्ट पर उतरेंगे, सीधे जाएंगे आवास
सीएम और उनकी पत्नी दोपहर करीब 12:30 बजे हेलीकॉप्टर से सोनारी एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। वहां से वे सीधे घोड़ाबांधा स्थित स्व. रामदास सोरेन के आवास जाएंगे।
श्रद्धांजलि और मुलाकात
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद वे रामदास सोरेन की पत्नी सूरजमनी सोरेन, पुत्र सोमेश, रॉबिन, रूपेश और बेटी रेणु सोरेन से मिलकर दुख की इस घड़ी में उन्हें सांत्वना देंगे।
यह भी पढ़ें : झारखंड में 25 अगस्त तक रुक-रुक कर बारिश का अलर्ट, आठ जिलों में यलो-ऑरेंज चेतावनी जारी
प्रशासन सतर्क, कार्यक्रम स्थगित
सीएम की यात्रा को देखते हुए पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बुधवार को होने वाला कोल्हान क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है।

15 अगस्त को हुआ था निधन
गौरतलब है कि मंत्री रामदास सोरेन का 15 अगस्त को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया था। वहीं, दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्धकर्म और अस्थि विसर्जन के बाद सीएम पहली बार जमशेदपुर जाकर रामदास सोरेन के परिवार से मिल रहे हैं।

Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।