Samachar Post रिपोर्टर,रांची : समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मंगलवार को नेमरा पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की और दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की। अखिलेश यादव ने शिबू सोरेन को आदिवासियों का बड़ा नेता बताते हुए कहा कि उनका जीवन संघर्षों और मजबूत विचारधारा से जुड़ा रहा। यह संघर्ष और विचारधारा अब उनके बेटे और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को विरासत में मिली है, जिसे वह आगे बढ़ाएंगे और झारखंड के विकास के लिए काम करेंगे।
लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए लंबी लड़ाई
लोकसभा में जारी विपक्षी आंदोलन पर उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए लंबी लड़ाई है, जो आगे भी जारी रहेगी। एसआईआर मामले में भाजपा पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि पार्टी ‘हक मारी’ और ‘मत मारी’ कर रही है। उनकी नीतियों से जनता परेशान है और समाजवादी पार्टी इसके खिलाफ संघर्ष कर रही है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।