राज्य स्तरीय जम्प रोप रेफरी/कोच प्रशिक्षण शिविर संम्पन्न
राँची : झारखंड जम्प रोप संघ द्वारा सोमवार को 5वीं राज्य स्तरीय जम्प रोप रेफरी/कोच प्रशिक्षण शिविर 2018 का आयोजन पुषपांजली बैंक्वेट हॉल, हटिया, राँची के प्रांगण में आयोजित किया गया था जिसमे झारखण्ड राज्य के नौ जिलो के प्रतिनिधियो ने भाग लिया सभी प्रतिभागियो को उनके कार्य उपलब्धि के अनुसार ग्रेड (श्रेणी) दिया गया और अच्छी श्रेणी से उतिर्ण हुए प्रतिभागियो को प्रामाण-पत्र एवं मोमेंटो देकर अतिथियों द्वारा स्वागात करते सम्मानित किया गया।
इस सेमिनार मे 11 प्रतिभागी “ए” (श्रेणी), 4 प्रतिभागी “बी” (श्रेणी) एवं 5 प्रतिभागी “सी” (श्रेणी) से उतिर्ण हुए।
“ए” (श्रेणी) – महाबीर नाग, विजय महतो, बलीराम नाग, इसराईल भेंगरा, संदीप कुमार (सभी खूँटी), टिवंकल गुप्ता (पलामु), प्रियंका जायसवाल, सचिन कुमार सिंह, प्रतिगय कुमार सिंह, (सभी राँची), लखन कुमार भगत, विशेशवार उराँव ( लोहरदगा)
“बी” (श्रेणी) – चन्दन कुमार, सत्येन्द्र प्रसाद (चतरा), राम कुमार उराँव(राँची) रीना बाड़ा (गढ़वा)
“सी” (श्रेणी) – बालेशवर साहु (कोडरमा), तुलिका रानी बर्मन, शिल्पा साहा (राँची), सरिता कुमारी, बिक्रम कुमार ठाकुर (गढ़वा).
सभी नवनियुक्त रेफरी एवं कोचो को झारखंड जम्प रोप संघ की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गयी।
समापन समारोह मे मुख्य रुप से खूँटी डी.ए.वी. के प्रधानाध्यापक श्री त्रीभूवन प्रसाद झा, राजपुरोहित श्री मिथिलेेशवर मिश्रा, झारखण्ड जम्प रोप संघ के महासचिव श्री संतोष प्रसाद, एवं रेफरी बोर्ड के अध्यक्ष श्री धनंजय कुमार सिंह, राँची जिला जम्प रोप संघ अध्यक्ष श्री प्रिंस अजमानी, आयोजन सचिव श्री राम मनोज साहु, चन्द्रमा प्रसाद, पारस प्रसाद, दिपेंद्र मिश्रा आदि गन्यमानीय व्यक्ति उपस्थित थे।