अंतर्राष्ट्रीय संगठन मानवाधिकार के सदस्यों ने दिया मानवता का परिचय
नामकुम : टाटीसिलवे में सोमवार की शाम एक व्यक्ति (पांडुरगप्पा) भुला भटका अवस्था में मिला। पूछने के पश्चात पता चला कि कर्नाटका का रहने वाला है, कर्नाटका के ट्रक में खलासी का काम करता है। ट्रक के ड्राइवर से किसी बात पर झगड़ा होने के बाद उससे सारा पैसा लेकर उसे धनबाद में छोड़ कर चला गया। किसी तरह पैसे एकत्रित कर के वह टाटीसिलवे पहुचा।
टाटीसिलवे में इसकी सूचना अंतर्राष्ट्रीय मनावधिकर एवं अपराध नियंत्रण संरक्षण के टीम को मिली। सूचना मिलने के पश्चात अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार के पदाधिकारियो ने व्यक्ति की जांच की, जांच में सही पाने के बाद अंतर्राष्ट्रीय मनावधिकर के राष्ट्रीय सचिव डॉ अभिषेक रंजन, युवा प्रदेश अध्यक्ष अमन मिश्रा, युवा प्रदेश सचिव संतोष कुमार साहू एवं युवा प्रदेश संयुक्त सचिव रोशन मिश्रा ने पांडुरगप्पा की सहायता की, व्यक्ति का टाटीसिलवे से हावड़ा एवं हावड़ा से भिल्लरी (कर्नाटका) का टिकट कटा कर उसे घर के लिए रवाना किया। मामले की जानकारी मानवाधिकार के सदस्यों ने टाटीसिलवे थाने को दी।