Samachar Post रिपोर्टर,धनबाद : धनबाद के इष्ट बस्ता कोला इलाके में एक 15 वर्षीय नाबालिग की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, नाबालिग को पत्थर से कुचलकर मार दिया गया। पुलिस ने हत्या के पीछे लोहे की चोरी को लेकर विवाद की आशंका जताई है।
यह भी पढ़ें: CM नीतीश ने 10 लाख महिलाओं के खाते में भेजे 10-10 हजार, DBT से 1000 करोड़ की बड़ी सौगात
पुलिस जांच में जुटी
घटना स्थल पर डीएसपी लो इन ऑर्डर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और हत्या के कारणों की गहन छानबीन कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि न्याय सुनिश्चित किया जा सके।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।