Samachar Post डेस्क,पटना :राजधानी पटना में हर्ष फायरिंग का खतरनाक मामला सामने आया है, जिसमें एक 6 साल के बच्चे को गोली लग गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में आ गए।
यह भी पढ़ें :चतरा में कार-हाइवा टक्कर: 18 वर्षीय रीया कुमारी की मौत, परिवार के पांच सदस्य घायल
मुन्ना चक में हुआ हादसा, बच्चे की स्थिति फिलहाल स्थिर
घटना चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के मुन्ना चक इलाके में एक रिसेप्शन पार्टी के दौरान हुई। अचानक चली गोली सीधे बच्चे को जा लगी। परिजन और मौजूद लोग तुरंत उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई है।
पुलिस जांच में जुटी, आरोपी फरार
सूचना मिलते ही चित्रगुप्त नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। पटना अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अभिनव ने बताया कि जांच में यह सामने आया है कि गुलशन नामक व्यक्ति के रिसेप्शन में किसी ने हर्ष फायरिंग की, जिसमें बच्चा घायल हुआ। घटना के बाद आरोपी युवक फरार हो गया, और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
Reporter | Samachar Post