Samachar Post रिपोर्टर,चाईबासा : चाईबासा जिले के मंझारी थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 18 वर्षीय अमन गोप की मौत हो गई, जबकि उसके साथ सवार 20 वर्षीय मुरगी चातर गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों युवक मंझारी थाना अंतर्गत ट्रंकुसाइ भरभरिया गांव के रहने वाले थे। जानकारी के अनुसार, दोनों युवक गुरुवार सुबह करीब 4 बजे जलघर मेले से अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में उनकी बाइक एक खड़ी ट्रक से जा टकराई। हादसे के तुरंत बाद दोनों को गंभीर हालत में सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने अमन गोप को मृत घोषित कर दिया। वहीं, मुरगी चातर की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे जमशेदपुर रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: सड़क किनारे मिले दो अधजले नवजात के शव, इलाके में सनसनी
हादसे की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर फैल गई। अमन गोप अपने परिवार के इकलौते बेटे थे और उनके माता-पिता तथा दो बहनें इस दुर्घटना से सदमे में हैं। परिवार का कहना है कि अमन होनहार और मेहनती युवक था, जिसकी अचानक हुई मौत ने सभी को तोड़कर रख दिया है।पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।