Samachar Post डेस्क, रांची : गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने अपने नए रिकॉर्ड स्तर को छू लिया। सेंसेक्स 313.38 अंकों की बढ़त के साथ 85,922.89 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 90.25 अंक चढ़कर 26,295.55 के नए ऑल-टाइम हाई पर कारोबार कर रहा था। एक दिन पहले ही निफ्टी ने 14 महीनों बाद नया शिखर छुआ था, जिससे बाजार में बुलिश सेंटिमेंट और मजबूत हुआ है।
मार्केट आउटलुक: अगले 12 महीनों में बेहतर रिटर्न की उम्मीद
सेंसेक्स शुरुआती ट्रेडिंग में 85,843.82 तक पहुंचा, जबकि निफ्टी 55.95 अंकों की बढ़त के साथ 26,261.25 पर खुला। निफ्टी ने सितंबर 2024 का अपना पिछला हाई (26,277.37) पार कर लिया है। सेंसेक्स भी अपने पिछले रिकॉर्ड 85,978.25 के बेहद करीब है। मार्केट एक्सपर्ट अजय बग्गा ने कहा कि भारतीय बाजार ऑल-टाइम हाई की ओर बढ़ रहा है। उनके अनुसार अगले 12 महीनों में मार्केट से अच्छे रिटर्न मिल सकते हैं। उन्होंने आने वाली दो तिमाहियों में कॉर्पोरेट अर्निंग्स में सुधार, पॉजिटिव फिस्कल माहौल और मॉनेटरी पॉलिसी को मजबूत कारण बताया।
यह भी पढ़ें: देवघर में बड़ा सड़क हादसा: टेम्पू पलटने से एक की मौत, पांच यात्री गंभीर रूप से घायल
निफ्टी मजबूत सपोर्ट जोन में, सोना–चांदी भी बढ़त में
एनरिच मनी के CEO पोनमुडी आर के अनुसार निफ्टी अपने प्रमुख सपोर्ट और शॉर्ट-टर्म मूविंग एवरेज के ऊपर बना हुआ है। यदि निफ्टी 26,277 के ऊपर 15 मिनट तक टिके रहता है तो,
- टारगेट: 26,350 – 26,500
- शॉर्ट टर्म टारगेट: 27,000
- सपोर्ट: 26,100 – 26,000
- मजबूत सुरक्षा स्तर: 25,850
कमोडिटी मार्केट में सोना और चांदी भी बढ़त बनाए हुए हैं, जिससे निवेशकों का विश्वास बाजार में बना हुआ है।
वैश्विक संकेत भी पॉजिटिव
अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिले संकेत बाजार की तेजी का सपोर्ट बन रहे हैं। अमेरिका में फेड की संभावित रेट कट उम्मीदों के बीच US मार्केट्स में तेजी जारी। एशियाई बाजार भी उत्साह में रहे, जापान का Nikkei 225 1% से अधिक चढ़ा, ताइवान 0.52% उछला, सिंगापुर 0.25% ऊपर और साउथ कोरिया का KOSPI 0.62% चढ़ा।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।