- जनवरी से अब तक 25-30 रुपये लीटर तक बढ़ा तेल, बादाम और अखरोट के भाव आसमान पर
Samachar Post रिपोर्टर, रांची : घर का राशन लाना इन दिनों आम आदमी के लिए महंगा सौदा हो गया है। सरसों तेल, रिफाइंड तेल, अरवा चावल, आटा और ड्राई फ्रूट्स की कीमतों में लगातार तेजी से आम उपभोक्ता की जेब पर सीधा असर पड़ रहा है। राजधानी रांची में सिर्फ सरसों तेल की कीमतों में ही 25-30 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी हो चुकी है, जबकि बादाम और अखरोट की कीमतें तो आसमान छू रही हैं।
दाम बढ़ने की वजह
बड़े कारोबारियों का कहना है कि इस साल सरसों और धान की फसल कमजोर रही है। साथ ही चावल का निर्यात बढ़ने से घरेलू बाजार में दाम में तेजी आई है। वहीं, ड्राई फ्रूट्स का बड़ा हिस्सा अफगानिस्तान से वाया पाकिस्तान आता था, लेकिन फिलहाल पाकिस्तान से आवक बंद है, जिससे इनके दाम में उछाल आया है।
यह भी पढ़ें : पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर झारखंड में तीन दिन का राजकीय शोक
दालों के दाम में राहत
तेल, चावल और ड्राई फ्रूट्स की बढ़ती कीमतों के बीच उपभोक्ताओं को दलहन में थोड़ी राहत मिली है। जनवरी में अरहर दाल जहां 125 रुपये किलो थी, वहीं अब घटकर 110 रुपये किलो पर आ गई है। उड़द 120 से घटकर 110 रुपये, चना 85 से घटकर 80 रुपये, काबुली चना 110 से घटकर 95 रुपये और जीरा 400 से घटकर 350 रुपये किलो हो गया है।
सूची में देखें कितना दर बढ़ा
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।