Samachar Post रिपोर्टर, जमशेदपुर : जमशेदपुर का कुख्यात अपराधी सुधीर दुबे एक बार फिर सुर्खियों में है। सोशल मीडिया पर उसका एक लाइव वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह खुलेआम धमकी देता नजर आ रहा है। वीडियो में सुधीर कहता है, मारब टाटा में एगो बढ़िया मारब… अउर दू-चार गो गांवे मारब। वीडियो वायरल होते ही शहर में खौफ का माहौल बन गया है। अपराध जगत में भी इसकी गूंज सुनाई दे रही है, क्योंकि उसके लहजे और बयानों से संभावित गैंगवार की आशंका जताई जा रही है। हालांकि वीडियो में उसने किसी खास व्यक्ति या गिरोह का नाम नहीं लिया, लेकिन “टाटा में बड़ा खेल” करने की बात ने पुलिस और आम लोगों की चिंता बढ़ा दी है।
यह भी पढ़ें: रांची पुलिस की बड़ी कार्रवाई: शादी में आए युवक का अपहरण, चार किडनैपर गिरफ्तार
सुधीर दुबे का आपराधिक इतिहास
सुधीर दुबे के खिलाफ जिले के कई थानों में हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट के गंभीर मामले दर्ज हैं। लंबे समय से उसकी कोई सक्रियता नहीं दिख रही थी, ऐसे में सोशल मीडिया पर यह अचानक एंट्री पुलिस के लिए नई चुनौती मानी जा रही है।
पुलिस अलर्ट मोड में
सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया हमें भी ऐसा एक वीडियो मिला है, जिसका सत्यापन किया जा रहा है। वीडियो में किसी खास व्यक्ति को धमकी नहीं दी गई है, फिर भी पुलिस अलर्ट है और उसके नेटवर्क की जांच की जा रही है। जमशेदपुर पुलिस हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। पुलिस अब उसके संभावित ठिकानों, संपर्कों और गतिविधियों पर कड़ी नजर बनाए हुए है। स्थानीय जानकारों का कहना है कि यदि इस बार सुधीर की धमकी केवल दिखावा नहीं हुई, तो जमशेदपुर में एक बार फिर गैंगवार भड़क सकता है, जिसका असर आम लोगों की सुरक्षा पर पड़ेगा।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।