Samachar Post रिपोर्टर,जामताड़ा: जामताड़ा में BLO को लेकर दिए गए बयान पर मचे राजनीतिक विवाद के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफ़ान अंसारी ने अपना स्पष्टीकरण जारी किया है। कुछ दिनों पहले वायरल हुए वीडियो में उन्होंने कहा था अगर एसआईआर करने कोई BLO आए तो उन्हें पकड़कर रखिए, मैं आकर छुड़ाऊंगा। इस बयान को लेकर भाजपा और विपक्षी दलों ने उन्हें घेर लिया था। अब मंत्री इरफ़ान अंसारी ने स्पष्ट किया कि उनका बयान फर्जी BLO बनकर लोगों को धमकाने वाले अपराधियों के खिलाफ था, न कि वास्तविक BLO के खिलाफ। उन्होंने कहा कि विपक्ष उनके बयान को जानबूझकर तोड़-मरोड़कर पेश कर रहा है।
असली BLO लोकतंत्र की रीढ़ हैं – इरफ़ान अंसारी
मंत्री ने कहा, “BLO हमारे सम्मानित निर्वाचन अधिकारी हैं। मैंने कभी उनके खिलाफ कुछ नहीं कहा। मेरी चेतावनी केवल उन फर्जी लोगों के लिए थी, जो नकली BLO बनकर ग्रामीणों को धमकाते हैं, नाम काटने का डर दिखाते हैं और पैसे वसूलते हैं। उन्होंने बताया कि जामताड़ा में ग्रामीणों ने कई बार फर्जी BLO और साइबर ठगों की शिकायतें की हैं। जामताड़ा साइबर फ्रॉड से पहले ही संवेदनशील जिला है। कुछ लोग BLO के नाम पर घर-घर जाकर लोगों को डराते हैं। इसी कारण मैंने उपायुक्त को स्थिति से अवगत कराया। मंत्री ने कहा कि उनकी अपील केवल संदिग्ध और फर्जी लोगों के खिलाफ थी। अगर कोई नकली BLO बनकर आए तो उसे पकड़ें और तुरंत प्रशासन को सूचना दें। यह संदेश पूरी तरह जनहित में है।
यह भी पढ़ें: अयोध्या में राम मंदिर शिखर पर पीएम मोदी ने किया धर्म ध्वजारोहण
भाजपा पर पलटवार , मुद्दे नहीं बचे तो बयान तोड़ रहे हैं
इरफ़ान अंसारी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके पास अब कोई असली मुद्दा नहीं बचा है। विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी किसी पर भी भाजपा के पास जनता को देने के लिए जवाब नहीं है। इसलिए मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने तंज करते हुए कहा, अगर भाजपा के पास मुद्दे नहीं बचे, तो मैं दे दूँ। उन्हें इरफ़ान फोबिया हो गया है। हर बात में उन्हें मैं ही नजर आता हूं।
चेतावनी जनता की सुरक्षा और निष्पक्ष चुनाव के लिए थी
मंत्री ने कहा कि जामताड़ा में साइबर अपराध लगातार बढ़ता रहा है, इसलिए जनता को जागरूक करना जरूरी है। मेरी चेतावनी जनता की सुरक्षा और चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता के लिए थी। भाजपा इसे भी राजनीति से जोड़ रही है, लेकिन अपराधियों के खिलाफ मेरी कार्रवाई जारी रहेगी।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।