Samachar Post रिपोर्टर,हजारीबाग :हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र में बीती रात एक दर्दनाक वारदात हुई। अज्ञात अपराधियों ने बुंडू पंचायत के बुंडू गांव (बघुताबर) स्थित एक घर में घुसकर रूपलाल करमाली (35) की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात रात करीब 12 बजे हुई।
यह भी पढ़ें :मुजफ्फरपुर में ट्रक ने कार को मारी जोरदार टक्कर, पांच लोग गंभीर रूप से घायल
छत के सहारे घर में घुसे बदमाश
मिली जानकारी के अनुसार अपराधी छत के रास्ते घर में दाखिल हुए और रूपलाल करमाली पर ताबड़तोड़ पांच गोलियां दाग दीं। गोली लगते ही उनकी मौके पर ही मौत हो गई। गोलियों की आवाज सुनकर परिवार वाले और आसपास के ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए।
मंडा पूजा में भगत पुजारी थे रूपलाल
स्थानीय लोगों के मुताबिक, रूपलाल करमाली गांव में होने वाली मंडा पूजा में भगत पुजारी का काम करते थे। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हत्या के पीछे कौन-सी वजह थी और अपराधियों का उद्देश्य क्या था।
पुलिस जांच में जुटी, आरोपियों की तलाश तेज
घटना की जानकारी मिलते ही केरेडारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पुलिस आसपास के इलाकों में पूछताछ कर रही है और अपराधियों की पहचान में जुटी है। हत्या की वजह जानने के लिए जांच तेज कर दी गई है।
Reporter | Samachar Post