Samachar Post डेस्क, रांची :कांग्रेस ने वोट चोरी और 12 राज्यों में लागू की जा रही SIR प्रक्रिया के विरोध में 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में एक विशाल रैली आयोजित करने का ऐलान कर दिया है। पार्टी इसे सत्ता के खिलाफ अपना सबसे बड़ा शक्ति-प्रदर्शन बता रही है।
यह भी पढ़ें :पीके का बड़ा ऐलान: हर वार्ड में चलाएंगे अभियान, महिलाओं को सीएम रोजगार योजना के बकाया 2 लाख रुपये दिलाने की तैयारी
सिग्नेचर कैंपेन के दस्तावेज करेंगे पेश
रैली में राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी और कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। सूत्रों के अनुसार, सोनिया गांधी की संभावित उपस्थिति पर भी पार्टी के अंदर चर्चा चल रही है। कांग्रेस ने बताया कि SIR और कथित वोट चोरी के खिलाफ देशभर में चलाए गए सिग्नेचर कैंपेन के दस्तावेज रैली के मंच से सार्वजनिक किए जाएंगे। रैली के बाद इन्हीं दस्तावेजों को कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति को सौंपेगा।
सत्र के बीच होगी विपक्षी रैली
संसद का शीतकालीन सत्र 1 से 19 दिसंबर तक चलने वाला है। इसी दौरान कांग्रेस दिल्ली में यह विरोध रैली करके सरकार पर दबाव बनाने की रणनीति अपना रही है। 12 राज्यों के नेताओं की बैठक के बाद लिया गया फैसला। कांग्रेस का यह निर्णय उस अहम बैठक के बाद लिया गया जिसमें बिहार चुनाव में हार, वोट चोरी के आरोप और SIR लागू किए जाने की प्रक्रिया पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, विधायक दल के नेता और पार्टी सचिव शामिल थे।
शीतकालीन सत्र में केंद्र पर होगा हमला
कांग्रेस ने स्पष्ट किया है कि वह संसद में भी SIR और वोट चोरी पर मोदी सरकार को घेरने की रणनीति जारी रखेगी। दिसंबर में होने वाली रैली को SIR के खिलाफ राष्ट्रव्यापी संदेश देने और चुनाव आयोग व केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
Reporter | Samachar Post