Samachar Post डेस्क, बिहार : बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर (PK) ने मौन तोड़ते ही बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि वे अपनी पूरी संपत्ति जन सुराज को दान कर देंगे और अगले पांच साल में होने वाली कमाई का 90% हिस्सा भी संगठन को देंगे। प्रशांत किशोर ने जनता से आर्थिक सहयोग की अपील करते हुए कहा, हर व्यक्ति साल में 1000 रुपए दे। इससे ज्यादा देना चाहें तो दें, लेकिन जो 1000 रुपए नहीं देगा, मैं उससे नहीं मिलूंगा।
दिल्ली वाला घर छोड़ बाकी सब संपत्ति दान
PK ने बताया कि पिछले 20 वर्षों में अर्जित की गई उनकी संपत्ति में से वे दिल्ली स्थित एक घर छोड़कर बाकी सब जन सुराज को दान कर रहे हैं। उनका कहना है कि आंदोलन को मजबूत करने के लिए आर्थिक सहयोग जरूरी है।
यह भी पढ़ें: सरायकेला: हाइवा के नीचे फंसकर स्टील प्लांट कर्मचारी 30 फीट तक खिंचा, गंभीर रूप से घायल
NDA पर हमला, सरकार ने 10–10 हजार रुपए देकर वोट खरीदे
प्रशांत किशोर ने NDA सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, सरकार ने प्रशासन की मदद से 10-10 हजार रुपए देकर वोट खरीदे हैं। यदि मैंने गलत कहा है तो सरकार केस करे और जेल भेज दे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि छह महीने के भीतर महिलाओं के खातों में 2–2 लाख रुपए नहीं पहुंचे, तो वे हर मंत्री और अधिकारी का घेराव करेंगे।
‘बिहार नवनिर्माण संकल्प अभियान’ का ऐलान
PK ने बताया कि वे गांधी जी की प्रेरणा से फिर मैदान में उतरेंगे। 15 जनवरी से वे बिहार के 1,18,000 वार्ड और 550 प्रखंडों में जाएंगे। इस दौरान वे, लोगों से संवाद करेंगे, सरकार के वादों को पूरा करवाने का अभियान चलाएंगे, जिन लोगों को 10,000 रुपए मिला है, उन्हें 2 लाख रुपए दिलाने के लिए फॉर्म भरवाएंगे।उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम अगले डेढ़ साल तक चलेगा।
नीतीश कैबिनेट पर निशाना, घाव पर नमक लगाने जैसा
PK ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नए मंत्रिमंडल पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, कई मंत्रियों की आपराधिक छवि है कई पढ़े-लिखे भी नहीं हैं, सिर्फ वंशवाद के कारण उन्हें मंत्री बनाया गया। PK ने इसे बिहार के घाव पर नमक लगाने जैसा बताया।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।