Samachar Post रिपोर्टर, जमशेदपुर: सिदगोड़ा स्थित सब्जी मंडी में देर रात भीषण आग लग गई, जिसमें लगभग दर्जनभर दुकानें जलकर राख हो गईं। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में पूरा बाजार धुएं और लपटों से भर गया।
देर रात उठी लपटें, दुकानदारों में अफरा-तफरी
आग लगने की खबर मिलते ही दुकानदार मौके पर पहुंचे और खुद आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन तेज लपटों और दुकान में रखे ज्वलनशील सामान की वजह से आग तेजी से फैलती चली गई।
यह भी पढ़ें: पलामू: 5500 रुपये की रिश्वत लेते बड़ा बाबू रंगे हाथ गिरफ्तार, ACB की छापेमारी से हड़कंप
फायर ब्रिगेड और पुलिस ने संभाला मोर्चा
सूचना पर अग्निशमन विभाग, सिदगोड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और देर रात तक आग बुझाने का अभियान चलाया।
लाखों के नुकसान की आशंका
दुकानदारों का कहना है कि इस आगजनी में लाखों रुपये का माल दुकानें और जरूरी सामान सबकुछ जलकर नष्ट हो गया। फिलहाल पुलिस और फायर डिपार्टमेंट आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।