
Samachar Post रिपोर्टर, रांची : रिम्स के डॉ. ठाकुर सिद्धांत अर्जुन को मेडिकल स्टूडेंट्स नेटवर्क (MSN) झारखंड का नया संयोजक नियुक्त किया गया है। यह नेटवर्क इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अधीन गठित किया गया है, जो राज्य के मेडिकल छात्रों की समस्याओं और हितों को प्रभावी रूप से उठाने का काम करती है। नवगठित राज्य इकाई में डॉ. शुभम सागर (फुलो झानो मेडिकल कॉलेज, दुमका) को महासचिव और डॉ. जोगा गोवर्धन आशीष (एम्स देवघर) को नेशनल काउंसिल मेंबर नियुक्त किया गया है। वहीं, पूर्व राज्य संयोजक डॉ. अमन सिंह अब एमएसएन के राष्ट्रीय निकाय के सेंट्रल जोन कोऑर्डिनेटर बन गए हैं।
ये है नवगठित कमेटी
- सुशांत कुमार (सह-संयोजक-1)
- अनुष्री बराल (सह-संयोजक-2)
- प्रतिक्ष राजन (संयुक्त सचिव-1)
- अनंत राज (संयुक्त सचिव-2)
- आकांक्षा तिवारी (संयुक्त सचिव-3)
- राजा बाबू (संयुक्त सचिव-4)
यह भी पढ़ें : योजना के बिना शहर नहीं बसते, मिलकर झारखंड के शहरी भविष्य को संवारें : अरुण कुमार सिंह
इनकी देखरेख में गठित की गई हे कमेटी
इस कमेटी का गठन आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एके सिंह, सचिव डॉ. प्रदीप कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष डॉ. बीपी कश्यप, एमएसएन राज्य चेयरमैन डॉ. सुशील कुमार, जेडीएन अध्यक्ष डॉ. विकास कुमार और सचिव डॉ. राघवेन्द्र कुमार की देखरेख में किया गया।
छात्र कल्याण और जन-जागरूकता पर रहेगा फोकस
अपनी नियुक्ति पर डॉ. सिद्धांत ने कहा कि एमएसएन का उद्देश्य राज्य के एमबीबीएस छात्रों और युवा डॉक्टरों की समस्याओं को हल करना है। हम विभागों के बीच समन्वय बढ़ाकर एकजुटता लाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि नेटवर्क का व्यापक उद्देश्य जनस्वास्थ्य और चिकित्सा जागरूकता को बढ़ावा देना है। जल्द ही नई कमेटी की पहली बैठक बुलाकर आगामी योजनाएं तय की जाएंगी।