Samachar Post रिपोर्टर,धनबाद :धनबाद में 52 लाख रुपये की ठगी के मामले में लंबे समय से फरार आशीष कुमार गुप्ता के घर बुधवार को पुलिस ने इश्तेहार चस्पा किया। यह कार्रवाई धनसार थाना क्षेत्र में दर्ज ठगी के मामले से संबंधित है।
यह भी पढ़ें :झारखंड में PMEGP योजना सुस्त, बैंकों की बेरुखी और सब्सिडी में देरी बाधक
आरोप और वारंट की जानकारी
आरोप है कि आशीष कुमार गुप्ता ने जमीन और घर दिलाने के नाम पर पीड़ित अमित कुमार से 52 लाख रुपये लिए, लेकिन न तो जमीन दी और न ही पैसा लौटाया। पीड़ित के अनुसार, आरोपी के खिलाफ कई अन्य शिकायतें भी लंबित हैं, जिनकी पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि कोर्ट पहले ही आरोपी के खिलाफ वारंट जारी कर चुका था, लेकिन वह लगातार पुलिस और न्यायिक प्रक्रिया से बचता रहा। इसी कारण उसके बलवाड़ी स्थित घर के मुख्य द्वार पर इश्तेहार चिपकाया गया।
अगला कदम: कुर्की-जब्ती
पुलिस का कहना है कि अगर आरोपी जल्द सामने नहीं आता, तो उसकी संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस लगातार गिरफ्तारी के प्रयासों में जुटी हुई है।
Reporter | Samachar Post