Samachar Post डेस्क,बिहार :बिहार विधानसभा चुनाव के बाद विधायक दलों की बैठकें पूरी हो गई हैं। जनता दल यूनाइटेड (JDU) और भाजपा (BJP) ने अपने नेताओं का चयन कर लिया है।
यह भी पढ़ें :शपथ ग्रहण से पहले NDA में विवाद: गृह मंत्रालय को लेकर BJP-JDU में टकराव
JDU में नीतीश कुमार बने विधायक दल के नेता
बुधवार को JDU के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक मुख्यमंत्री आवास में हुई। सुबह 11 बजे हुई बैठक में नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता घोषित किया गया। JDU के वरिष्ठ नेता श्याम रजक ने कहा कि नीतीश कुमार पार्टी की पहली और अंतिम पसंद हैं। विधायक मनोरमा देवी ने कहा कि यह बिहार के लिए बहुत अच्छा दिन है और सभी का अभिभावक नीतीश कुमार हैं।
BJP में सम्राट चौधरी बने विधायक दल के नेता
भाजपा के विधायकों की बैठक पार्टी कार्यालय में हुई। सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता चुना गया, जिससे वह संभावित डिप्टी सीएम बन सकते हैं। विजय सिन्हा को उपनेता चुना गया है और वह भी डिप्टी सीएम पद के दावेदार हैं। दोनों डिप्टी सीएम पदों के लिए भाजपा के अंदर मंथन जारी है।
NDA की बैठक
19 सीटें जीतने वाली चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी एक डिप्टी सीएम और तीन मंत्री पदों की मांग कर रही है। इस मुद्दे पर अभी बातचीत जारी है। दोपहर 3.30 बजे विधानसभा के सेंट्रल हॉल में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की बैठक होगी।इसमें भाजपा, JDU, एलजेपी, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और लोक जनशक्ति पार्टी के सभी नव निर्वाचित विधायक शामिल होंगे।बैठक में नीतीश कुमार, चिराग पासवान, सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा समेत अन्य नेता मौजूद रहेंगे। गृह मंत्री अमित शाह भी पटना पहुंचेंगे और भाजपा की बैठक में शामिल होंगे।
Reporter | Samachar Post