Samachar Post डेस्क,बिहार :बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम आए 5 दिन बीत चुके हैं और 22 नवंबर को नीतीश कुमार की वर्तमान सरकार का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। इसी बीच नई सरकार बनाने की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं, लेकिन NDA के घटक दल BJP और JDU में गृह मंत्रालय और विधानसभा स्पीकर को लेकर विवाद शुरू हो गया है।
यह भी पढ़ें :बोकारो : आयकर जांच में फंसा ‘लखपति क्लर्क’ फिर DMFT में तैनात, 51 लाख नकद बरामद होने के बाद भी बहाल
गृह मंत्रालय को लेकर टकराव
सूत्रों के अनुसार, बीजेपी गृह मंत्रालय अपने पास रखना चाहती है, जबकि नीतीश कुमार किसी भी हाल में इस विभाग को छोड़ना नहीं चाहती हैं। 2005 के बाद से गृह मंत्रालय हमेशा JDU के कोटे में रहा है। अब मंत्रालय को लेकर BJP और JDU के बीच टकराव नजर आ रहा है।
स्पीकर और उपमुख्यमंत्री पदों पर भी चल रही चर्चा
विधानसभा स्पीकर और दो उपमुख्यमंत्री BJP के कोटे से रहने वाले हैं। स्पीकर पद के लिए वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार का नाम सामने है। उपमुख्यमंत्री पद के लिए संभावित नाम: सम्राट चौधरी, रामकृपाल यादव, मंगल पांडे और रजनीश कुमार। आज की बैठक में तय होगा कि कौन सा विभाग किसे मिलेगा और किसे स्पीकर या उपमुख्यमंत्री का पद दिया जाएगा।
Reporter | Samachar Post