Samachar Post रिपोर्टर, रांची: झारखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनुराग गुप्ता आगामी 18 जुलाई को झारखंड पुलिस मुख्यालय में एक अहम बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में डिजिटल इन्वेस्टिगेशन, प्रशिक्षण, वित्तीय प्रबंधन, तकनीकी उन्नयन, जन जागरूकता और कानूनी विषयों से जुड़ी छह समितियों के अब तक के कार्यों की समीक्षा की जाएगी। इन समितियों का गठन गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने भारतीय न्याय संहिता 2023 (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 (BNSS) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 (BSA) के प्रभावी क्रियान्वयन के उद्देश्य से किया है।
बैठक में समीक्षा के लिए निर्धारित समितियां व संबंधित अधिकारी
डिजिटल इन्वेस्टिगेशन कमेटी
अध्यक्ष : आईजी, सीआईडी
सदस्य : निदेशक, आईटी विभाग
सदस्य : स्टेट इंफॉर्मेशन ऑफिसर
सदस्य : डीएसपी कुमार विनोद
यह भी पढ़ें : टेरर फंडिंग केस: अमित अग्रवाल व सुदेश केडिया की याचिका पर हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा
प्रशिक्षण समिति (ट्रेनिंग कमेटी)
अध्यक्ष : एडीजी, ट्रेनिंग
सदस्य सचिव : झारखंड पुलिस अकादमी के निदेशक
सदस्य : आईजी, ट्रेनिंग
सदस्य : डीआईजी, जंगल वारफेयर स्कूल
सदस्य : एसपी, आईटीएस
सदस्य : एसपी, सीटीसी मुसाबनी
सदस्य : डीएसपी रोहित कुमार साव
वित्तीय समिति (फाइनेंशियल कमेटी)
अध्यक्ष : विशेष सचिव, गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग
सदस्य सचिव : डीआईजी, बजट
सदस्य : आईजी प्रोविजन व जैप-1 कमांडेंट
तकनीकी उन्नयन समिति (टेक्निकल अपग्रेडेशन कमेटी)
अध्यक्ष : एडीजी, वायरलेस
सदस्य : सभी जोनल आईजी
सदस्य सचिव : डीआईजी, वायरलेस
सदस्य : वायरलेस डीएसपी
यह भी पढ़ें : JSSC CGL पेपर लीक मामला: 19 अगस्त को हाईकोर्ट में अगली सुनवाई
जन-जागरूकता समिति (पब्लिक अवेयरनेस कमेटी)
अध्यक्ष : एडीजी, जैप
सदस्य सचिव : जैप-10 के कमांडेंट
सदस्य : सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (आईपीआरडी) द्वारा नामित प्रतिनिधि
सदस्य : डीएसपी अर्चना स्मृति खलखो
कानूनी समिति (लीगल कमेटी)
अध्यक्ष : डीजी, सीआईडी
सदस्य सचिव : आईजी जेल व आईजी सीआईडी
सदस्य: प्रधान सचिव, विधि विभाग द्वारा नामित सदस्य
सदस्य : नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के नामित प्रतिनिधि
सदस्य : डीएसपी चंद्रशेखर
बैठक में इन सभी समितियों द्वारा अब तक किए गए कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी और BNS, BNSS एवं BSA के सुचारु क्रियान्वयन हेतु आगे की रणनीति तय की जाएगी।