Samachar Post डेस्क, रांची : मगध एवं आम्रपाली कोल परियोजना से जुड़े टेरर फंडिंग मामले में आरोपी अमित अग्रवाल उर्फ सोनू अग्रवाल और सुदेश केडिया की याचिका पर बुधवार को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान सभी पक्षों की ओर से बहस पूरी हो गई, जिसके बाद हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।
यह मामला न्यायमूर्ति रंगोंन मुखोपाध्याय की खंडपीठ में सुना गया। आरोपियों की ओर से एनआईए कोर्ट द्वारा किए गए चार्जफ्रेम को चुनौती देते हुए यह याचिका दायर की गई थी।
यह भी पढ़ें : सदर अस्पताल में हर दिन बढ़ रही सुविधाएं, रोगियों के लिए दो बड़ी सौगात, जानें क्या?