Samachar Post डेस्क, रांची : पटना सिविल कोर्ट में बार एसोसिएशन चुनाव के लिए मंगलवार सुबह मतदान शुरू हो गया। वोटिंग सुबह 10:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक चलेगी। मतदान की पूरी व्यवस्था नई कोर्ट बिल्डिंग में की गई है। इस बार कुल 120 उम्मीदवार 11 प्रमुख पदोंप्रेसिडेंट, वाइस प्रेसिडेंट, जनरल सेक्रेटरी, ज्वाइंट सेक्रेटरी, असिस्टेंट सेक्रेटरी, ट्रेजर, ऑडिटर, विजिलेंस, एक्जीक्यूटिव मेंबर, सीनियर एक्जीक्यूटिव और लाइब्रेरी कमेटी मेंबर के लिए चुनाव मैदान में हैं।
अधिवक्ताओं में उत्साह, नेताओं की अपील
अधिवक्ता ऋषिकेश नारायण सिन्हा ने इस चुनाव को “परिवर्तन का चुनाव” बताते हुए सभी अधिवक्ताओं से समय पर मतदान करने की अपील की है। वहीं अधिवक्ता अंशुमान ने विशेष रूप से युवा अधिवक्ताओं से अधिक संख्या में वोट डालने की अपील की।
यह भी पढ़ें: कोडरमा में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, पुलिसकर्मी भी हुए घायल
पदों के लिए अनुभव की पात्रता
- प्रेसिडेंट, वाइस प्रेसिडेंट: 20 वर्ष का अनुभव
- जनरल सेक्रेटरी, ट्रेजर: 10 वर्ष
- ज्वाइंट सेक्रेटरी, असिस्टेंट सेक्रेटरी: 7 वर्ष
- विजिलेंस व लाइब्रेरी कमेटी मेंबर: 7 वर्ष
- एक्जीक्यूटिव कमेटी मेंबर: 5 वर्ष
- सीनियर एक्जीक्यूटिव: 25 वर्ष
मतदान शांतिपूर्ण माहौल में जारी है और अधिवक्ताओं में चुनाव को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।