Samachar Post रिपोर्टर,कोडरमा :कोडरमा जिले के तिलैया डैम ओपी क्षेत्र के कांटी गांव में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान उत्पाद विभाग की टीम पर हमला हो गया। टीम के वाहन को घेरकर ग्रामीणों ने पथराव किया और कई पुलिसकर्मियों से मारपीट की।
यह भी पढ़ें :धनबाद स्टेशन पर युवक की खतरनाक हरकत, ओवरहेड तार बंद होने से ट्रेन 30 मिनट लेट
अफवाह फैलाकर स्थिति बिगाड़ी
बीती रात उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर दो शराब कारोबारियों, अनिल महतो और धनुकी महतो को हिरासत में लिया। कार्रवाई के बाद टीम आरोपियों को लेकर कोडरमा लौट रही थी। रास्ते में, बरही थाना क्षेत्र के तिलैया बस्ती के पास स्थानीय ग्रामीणों ने अफवाह फैला दी कि गांव में चोर घुस आया है और बच्चा चोरी हो रहा है। इससे लोग उग्र हो गए और टीम के वाहनों को घेर लिया। भीड़ ने पहले गिरफ्तार आरोपियों को छुड़ा लिया और फिर वाहनों को नुकसान पहुँचाया।
पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट
सूत्रों के अनुसार, उग्र ग्रामीणों ने कई पुलिसकर्मियों से मारपीट की और उनकी वर्दी तक फाड़ दी। गंभीर हालात के बावजूद टीम अपनी जान बचाकर मौके से बाहर निकलने में सफल रही। एसआई शिवसागर कुमार ने बताया कि वे घटना की लिखित शिकायत बरही थाने में दर्ज कराने जा रहे हैं। थाना प्रभारी विनोद यादव ने कहा कि जानकारी मिल चुकी है और लिखित आवेदन मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
Reporter | Samachar Post