- लाल किले धमाके के बाद अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर बढ़ी निगरानी
Samachar Post डेस्क, रांची : दिल्ली के लाल किले के पास हुए आतंकी धमाके के बाद फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी एक बार फिर जांच एजेंसियों की पर है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार सुबह दिल्ली और फरीदाबाद में अल-फलाह ट्रस्ट और यूनिवर्सिटी से जुड़े लगभग 25 ठिकानों पर छापेमारी शुरू की।
PMLA केस में कार्रवाई, सुबह 5 बजे से छापेमारी शुरू
एएनआई के अनुसार, ED की टीमें सुबह 5 बजे से ट्रस्टियों, पदाधिकारियों और संबंधित संस्थाओं के परिसरों पर दबिश दे रही हैं। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून (PMLA) के तहत दर्ज केस से जुड़ी है। ट्रस्ट और यूनिवर्सिटी प्रबंधन पर, वित्तीय अनियमितताओं, विदेशी फंडिंग के दुरुपयोग, संपत्तियों का गलत इस्तेमाल, अवैध धन को वैध दिखाने जैसे गंभीर आरोप हैं।
यह भी पढ़ें: पलामू: पत्नी ने रस्सी से गला घोंटकर की पति की हत्या, प्रेम प्रसंग का आरोप- दोनों गिरफ्तार
25 लोकेशन पर एक साथ दबिश: ऑफिस, कैंपस और घरों की तलाशी
सूत्रों के मुताबिक ED की टीमों ने ये स्थान खंगाले:
- ओखला स्थित अल-फलाह ट्रस्ट का मुख्य दफ्तर
- फरीदाबाद का यूनिवर्सिटी कैंपस
- संचालकों और ट्रस्टियों के निजी आवास
- जामिया नगर, ओखला विहार और सेक्टर–22 फरीदाबाद के कई पते
एजेंसी द्वारा जब्त/जांची जा रही सामग्री में शामिल हैं..
- दस्तावेज
- बैंक ट्रांजैक्शन रिकॉर्ड
- लैपटॉप–मोबाइल
- डिजिटल स्टोरेज डिवाइस
इलाके में सुरक्षा कड़ी, अब तक किसी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं
छापेमारी को देखते हुए दिल्ली पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने सभी संबंधित इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है। अभी तक किसी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अधिकारियों के अनुसार आने वाले दिनों में कई बड़े खुलासे संभव हैं।
मामले की पृष्ठभूमि: संदिग्ध लेन-देन और भारी भरकम फंडिंग की जांच
ED ने अल-फलाह ट्रस्ट के खिलाफ PMLA केस में यह आरोप लगाया है कि, ट्रस्ट और यूनिवर्सिटी के नाम पर भारी फंडिंग में हेराफेरी, विदेशी दान में नियमों का उल्लंघन, करोड़ों रुपये के संदिग्ध लेन-देन और अवैध धन को वैध दिखाने की कोशिश की गई इन सभी आरोपों की जांच के तहत ED ने यह बड़ी कार्रवाई की है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।