Samachar Post रिपोर्टर,रामगढ़: रामगढ़ जिले के जगेश्वर ओपी क्षेत्र स्थित खरकंडा गांव में रविवार देर रात हाथियों के एक बड़े झुंड ने भारी उत्पात मचा दिया। इसी दौरान झुंड ने 45 वर्षीय सांझो देवी को पटककर मार डाला। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है और लोग पूरी रात भय के साये में रहे। बोकारो जिले की सीमा से सटे इस गांव में देर रात अचानक हाथियों का झुंड घुस आया। हाथियों ने कई घरों को नुकसान पहुंचाया और घरों में रखे धान समेत अन्य खाद्यान्न खा लिए। ग्रामीणों ने परिस्थिति बिगड़ते देख घरों की छतों पर शरण ली और किसी तरह अपनी जान बचाई।
यह भी पढ़ें: झारखंड शराब घोटाले की जांच में नया मोड़, ACB ने रामगढ़ DC को किया तलब
वन विभाग पहुंचा, लेकिन हाथियों ने खूब मचाया उत्पात
घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम गांव पहुंची, लेकिन तब तक हाथियों ने काफी नुकसान कर दिया था। वनकर्मी झुंड को गांव से बाहर खदेड़ने की कोशिश कर रहे हैं, हालांकि अभी भी इलाके में डर बना हुआ है।
ग्रामीणों का आक्रोश, लालपनिया रोड जाम
सोमवार सुबह घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने लालपनिया रोड को जाम कर दिया। ग्रामीणों ने मृतका के परिजनों को उचित मुआवज़ा, सुरक्षा की व्यवस्था और क्षतिग्रस्त घरों की भरपाई की मांग उठाई। घटना ने एक बार फिर जंगलों से सटे इलाकों में हाथियों के लगातार बढ़ते आतंक को उजागर कर दिया है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।