Samachar Post डेस्क,पलामू : पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में रविवार को उस समय अनोखी स्थिति पैदा हो गई, जब गढ़वा जिले की एक युवती अपने कथित प्रेमी के घर के बाहर घंटों धरने पर बैठी रही। काफी देर तक समझाने के बाद पुलिस ने युवती को घर लौटने के लिए तैयार किया। युवती ने सोमवार को हुसैनाबाद थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराने की बात कही है। वहीं उसका कथित प्रेमी फिलहाल फरार बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार युवती गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र की रहने वाली है। इलाज के दौरान उसकी मुलाकात हुसैनाबाद क्षेत्र के एक युवक से हुई थी, जिसके बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध बने।
जून 2025 में घर से भागकर की थी शादी
युवती का दावा है कि जून 2025 में दोनों घर से भाग गए थे। इस दौरान उसके परिजनों ने कांडी थाना में लापता होने की शिकायत भी दर्ज कराई थी। युवती के मुताबिक, दोनों ने भागकर शादी की करीब 5–6 महीने तक साथ रहे इसके बाद युवक अचानक उसे छोड़कर फरार हो गया रविवार को युवती अपने “हक” की मांग को लेकर प्रेमी के घर पहुंची और वहीं धरने पर बैठ गई।
यह भी पढ़ें: मैच जीता पाकिस्तान, लेकिन खेल भावना की हार; मसूद की हरकत पर क्रिकेट जगत में हंगामा
पुलिस के हस्तक्षेप के बाद लौटी युवती
सूचना मिलने पर हुसैनाबाद थाना की महिला पुलिस पदाधिकारी पार्वती कुमारी ने युवती से फोन पर बात की और उसे समझाया। इसके बाद युवती अपने गांव गढ़वा लौट गई। युवती का कहना है कि वह सोमवार को दोबारा हुसैनाबाद थाना जाएगी और पूरे मामले में लिखित आवेदन देगी। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी उसने शिकायत देने की कोशिश की थी।
पुलिस ने कहा, मामले में होगी कार्रवाई
हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू चौधरी ने बताया कि युवती द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद पुलिस जांच शुरू करेगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।