Samachar Post डेस्क, रांची : एसीसी पुरुष एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में भारत ए और पाकिस्तान ए के बीच खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने भले ही 8 विकेट से आसान जीत दर्ज कर ली हो, लेकिन मैच के बाद चर्चा का केंद्र पाकिस्तान के खिलाड़ी का असंयमित और अभद्र व्यवहार रहा। कतर की राजधानी दोहा में खेले गए इस मैच में एक विवादित घटना ने खेल भावना पर बड़े सवाल खड़े कर दिए।
भारत की ओर से संघर्ष, पाकिस्तान ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ए ने 19 ओवर में 136 रन बनाए। वैभव सूर्यवंशी ने 28 गेंदों में 45 रन, नमन धीर ने 20 गेंदों में 35 रन का योगदान दिया। बाकी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सके। जवाब में पाकिस्तान ने माज सदाकत की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। सदाकत ने 47 गेंदों में 79 रनों की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 4 छक्के शामिल थे। भारत के लिए यश ठाकुर और सुयश शर्मा ने एक-एक विकेट लिया।
यह भी पढ़ें: हजारीबाग भूमि विवाद में स्निग्धा सिंह पर जांच जारी, हाईकोर्ट ने एसीबी से मांगा स्पष्टीकरण
विवाद, सान मसूद की आक्रामक हरकत ने भड़काया हंगामा
मैच का सबसे विवादित पल आठवें ओवर में देखने को मिला। सान मसूद ने नमन धीर को इरफान खान के हाथों कैच आउट कराया, जिसके तुरंत बाद मसूद ने नमन के सामने अत्यधिक आक्रामक जश्न मनाया उन्हें पवेलियन लौटने का इशारा किया और reportedly अपशब्द भी कहे, नमन धीर ने संयम बनाए रखा और बिना प्रतिक्रिया दिए मैदान छोड़ दिया, लेकिन पाक खिलाड़ी का यह व्यवहार खेल भावना पर गंभीर सवाल खड़ा कर गया।
खेल भावना पर चोट, आलोचना तेज
घटना के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान खिलाड़ी की हरकत को लेकर आलोचना शुरू हो गई है। क्रिकेट प्रेमियों और विशेषज्ञों का कहना है कि जीत के उत्साह में भी खिलाड़ियों को मर्यादा और सम्मान का ध्यान रखना चाहिए। मैच पाकिस्तान ने जरूर जीता, लेकिन मसूद की यह हरकत पूरे मुकाबले पर भारी पड़ गई और दोनों देशों के क्रिकेट प्रशंसकों के बीच बहस छेड़ दी।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।