Samachar Post डेस्क, जमशेदपुर : आद्रा रेल डिवीजन में चल रहे विकास एवं मरम्मत कार्यों के चलते टाटानगर स्टेशन से चलने वाली कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। रेलवे ने सर्कुलर जारी कर यात्रियों को पहले से अपनी यात्रा की स्थिति जांचने की सलाह दी है। आगामी दिनों में कुछ ट्रेनें रद्द रहेंगी, कुछ को शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा और कुछ निर्धारित समय से देरी से चलेंगी।
यह भी पढ़ें: न्याय केवल विवाद दूर करने का नहीं, कमजोर वर्गों को संरक्षण देने का माध्यम भी है : जस्टिस सूर्यकांत
कौन-सी ट्रेनें होंगी प्रभावित?
- टाटा–हटिया एक्सप्रेस (18602/18601), 22 नवंबर को पूरी तरह रद्द रहेगी।
- टाटा–आसनसोल मेमू (68056/68060), 18 नवंबर को आद्रा स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट की जाएगी। ट्रेन आद्रा से आगे नहीं चलेगी।
- झाड़ग्राम–धनबाद एक्सप्रेस (18019/18020), 17 और 20 नवंबर को बोकारो स्टील सिटी में शॉर्ट टर्मिनेट रहेगी। यात्रियों को आगे की यात्रा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करनी होगी।
- बक्सर–टाटा एक्सप्रेस (18184) 23 नवंबर को रीसिड्यूल होकर बक्सर से देरी से प्रस्थान करेगी।
यात्रियों से अपील
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले संबंधित ट्रेन की लाइव स्थिति अवश्य जांच लें, ताकि असुविधा से बचा जा सके। विभाग ने बताया कि विकास कार्यों के कारण किए गए ये बदलाव अस्थायी हैं।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।